भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक में नकली खाद बीज एवं लदान के संबंध में चर्चा

धमतरी। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक नई कृषि उपज मंडी परिसर में 1 जून को आयोजित किया गया, जिसमें धमतरी भखारा कुरूद मगर लोड के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारती किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ विशाल चंद्राकर उपाध्यक्ष टिकेंद्र चंद्राकर चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुए, जिसमें नकली खाद बीज दवाई के संबंध में कृषि विभाग को अवगत कराने एवं खाद्य विक्रेता द्वारा जबरदस्ती किसानों को लदान के रूप में अन्य खाद पकड़ा जा रहा है उसके संबंध में चर्चा किया गया। संबंधित किसी विभाग के अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी इस पर ध्यान दें इस संबंध में ज्ञापन कृषि विभाग को जारी किया गया है. साथ में सदस्यता अभियान की समीक्षा आने वाला एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक ब्लॉक के ग्रामीण स्तर के गठित समिति की उपस्थिति में ब्लॉक स्तर की पदाधिकारी का चयन किए जाने की घोषणा किया गया।

राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों के प्रति असहयोगात्मक रवैया एवं घूसखोरी के संबंध में विशेष चर्चा किया गया, जो कि किसान हमेशा लूटा जा रहा है। आने वाला समय में इसके संबंध में एक वृहद आंदोलन का स्वरूप ले रहा है। लगातार अवगत कराने के बावजूद उक्त रवैया में सुधार नहीं किया गया है। आज की बैठक में चारों ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिसमें जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकार, जिला मंत्री दुलार सह, मंत्री डॉ कपिल, ललित कुमार सिंहा, जिला कार्यकारिणी रामकुमार, रामेश्वर सिंहा, राजकुमार चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, शत्रुघ्न साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, अशोक साहू, जगदीश चंद्राकर, घनश्याम, शिव, चैन सिंह साहू, ओमकार चंद्राकर, उत्तम साहू, धमतरी प्रभारी विनय साहू, दुलार सिंह, मगरलोड से डोमेश्वर सिंहा, झमन दास वैष्णव, भक्त राम साहू, लखन साहू, हीरालाल साहू, टेकराम चक्रधारी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications