आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों के सुगमता से भर्ती स्थल तक पहुंचने हेतु आटो, ई-रिक्शा संचालकों की ली गई बैठक

धमतरी। पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक एवं स्टॉफ द्वारा, आगामी 16 नवबंर से धमतरी पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने आने वाले अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिए आटो, ईरिक्शा संचालकों का बैठक बस स्टेशन धमतरी में लिया गया।

बैठक में आटो ईरिक्शा संचालकों को आरक्षक संवर्ग भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया बस स्टैण्ड से रूद्री एवं अंबेडकर चौक से रूद्री के लिए किराया दर 20 रूपये निर्धारित किया गया है।

जिसमें सामुहिक रूप से आने वाले अभ्यर्थियों लिए होगा, साथ ही यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये, ओवरस्पीड में वाहन न चलायें, ओवरटेक नही करने, निर्धारित दर से अधिक पैसा नही लेने, चिन्हित स्थान में सवारी उतारने, बिठाने, मार्ग में वाहन खड़े नही करने, वाहन में अग्निसमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स अनिवार्य रूप से रखने निर्देशित किया गया।

धमतरी पुलिस सभी अभ्यर्थियों से सूचित करती है, कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्णरूपेण कम्प्यूटरीकृत है, जिसमें पूर्णतः पारदर्शिता बरती जायेगी, आप किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आये, पुलिस भर्ती हेतु पैसा देना और लेना दोनों कानूनन अपराध है, दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

Notifications