धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड स्थित मधुबन धाम रांकाडीह में नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान और कंवर पैकरा समाज के वार्षिक समारोह में शामिल हुए। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का कलेक्टर अबिनाश मिश्र, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, पूर्व विधायक सिहावा पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, प्रकाश बैंस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ प्रदाय कर स्वागत किया।
