मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। आज श्रीराम वाटिका अयोध्या नगर के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू से सौजन्य भेंट कर वार्ड उनके निवास क्षेत्र में सड़क, नाली व मूलभूत सुविधाओं की मांग की। वार्डवासियों ने श्री साहू को सड़क की समस्या बताते हुए वार्डवासियों की परेशानी से अवगत कराया।
वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष को बताया कि श्रीराम कॉलोनी में पेयजल की समस्या बताते हुए पाइप लाइन विस्तारकरन की आवश्यकता बताई। वार्डवासियों की समस्या को नपाध्यक्ष ने गंभीरता से सुना। तथा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित पहल करने आश्वस्त किया। श्रीराम वाटिका के ललित कुमार साहू, अनिल ढीढी, परमेश्वर सिंह ठाकुर, सतीश जाधव, उपेन्द्र सोना, गणेश आदि उपस्थित थे।