धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। कल दोपहर एवं शाम को हुए अकरस बारिश से निर्माणाधीन कोलियरी खंरेगा जोरातराई मार्ग में निर्माण हेतु डाले गए मिट्टी के कारण कीचड़ हो गया था जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानियां हुई रात के अंधेरे में शहर से अपने दैनिक कामों को संपन्न कर अपने गृह ग्राम लौटने वाले लोगों के लिए यहां कीचड़ दुर्घटना का एक कारण बन गया, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है।
संबंधित ठेकेदार को विभिन्न ग्रामों के लोगों के द्वारा समय-समय पर अवगत कराने के बाद भी मनमानी पूर्ण किया जाने वाला कार्य तथा उनकी हठधर्मिता का खामियाजा आम जनता भुगत रही है, जिसके लिए फिर से यह आवाज उठाने लगी है कि सड़क में मुरूम या अन्य ठोस सामग्री का उपयोग किया जाए जिससे बरसात के समय में सुगमिता पूर्वक व्यक्ति आवागमन कर सके कल की परिस्थितियों के बाद सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि थोड़ी सी बारिश होने पर जब यहां स्थिति इतनी भयावाह हो रही है तो आने वाले दिनों में बारिश के दिनों में लगातार बरसात होने पर पूरा सड़क ही दलदल में तब्दील हो जाएगा जिससे निश्चित ही जन आक्रोश फैलने की पूर्ण संभावना है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन तथा संबंधित ठेकेदार एजेंसी की होगी।
वहीं सड़क निर्माण संघर्ष समिति की संयुक्त का गीतेश्वरी साहू मांग की है कि समय रहते जिम्मेदार लोगों को इस समस्याओं की ओर ध्यान देते हुए आम जनता को आगामी समस्याओं से निजात दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाना चाहिए। नहीं तो फिर से बड़े लोकतांत्रिक रास्ते का अख्तियार करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे जिसकी जवाब देही संबंधित लोगों की होगी।
बरसात से पूर्व ग्रामीणों की होगी बैठक बनाएंगे कार्य योजना
सड़क की दुर्दशा जो कि वर्तमान में चलने योग्य भी नहीं है आगामी बारिश के समय मिट्टी के उपयोग के कारण जो समस्या आने की संभावना है उससे निजात देने हेतु तथा शासन प्रशासन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से संपर्क के लिए ग्रामीणों से राय लेने हेतु इस क्षेत्र के सभी ग्रामों के प्रमुखों सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य की बैठक आगामी दिनों में देवपुर में आयोजित किया जाएगा उक्त बातें सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू द्वारा बताया गया है ।