Dhamtari : नक्शा प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में सर्वेक्षण टीम क़ो दिया गया प्रशिक्षण

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश और आयुक्त नगर पालिक निगम प्रिया गोयल, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं अपर कलेक्टर इंदिरा देवहरी के मार्गदर्शन में बुधवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में नक्शा प्रोजेक्ट के संबंध में नगर पालिका निगम क्षेत्र के 40 वार्डो तथा पेरी अर्बन ग्रामों के 12 क्लस्टर के लिए फिल्ड वेरिफिकेशन हेतु गठित 12 सर्वेक्षण टीम के सदस्यों को जिला के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
अपर कलेक्टर द्वारा प्रोजेक्ट का महत्व और त्रुटि रहित अधिकार अभिलेख के निर्माण में सर्वे टीम के कर्तव्यों, योजना के प्रभावी प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन के संबंध प्रकाश डाला गया। मुख्यालय तहसीलदार धमतरी सूरज बंछोर सर, ख्याति कँवर तहसीलदार नज़र जांच के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को नक्शा प्रोजेक्ट के संबंध में संबोधित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वे टीम में नोडल अधिकारी, तहसीलदार द्वय, नायब तहसीलदार जितेंद्र गहरे , अधीक्षक भू अभिलेख सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, राजस्व निरीक्षक (राजस्व विभाग) नगर निगम के अभियंता, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, मुख्यालय पटवारी के साथ -साथ पेरी अर्बन ग्रामों के हल्का पटवारी, सहित भू अभिलेख शाखा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications