रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी को अलर्ट रहने को कहा है।
आदेश के मुताबिक, बिना किसी जरूरी कारण के अब कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेगा और मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। यह फैसला राज्य में बढ़ती सतर्कता की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है।