श्रीनगर। भारतीय सेना ने जम्मू के पास एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह वही इलाका था जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत पर हमले किए जा रहे थे। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में वह लॉन्च साइट भी शामिल है जहां से आतंकी गतिविधियों के लिए ड्रोन भेजे जा रहे थे। इस ऑपरेशन को सटीक इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया।
पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार रात भी 26 शहरों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई। हालांकि भारत के जबरदस्त डिफेंस सिस्टम के आगे ड्रोन और उसकी मिसाइलें पस्त हो गईं। हवा में भी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई जगहों पर रह-रहकर विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं।
पाकिस्तान ने बनाया राजौरी में एडिशनल डीडीसी के घर को निशाना
आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है। इससे बौखलाकर उसने सीमा से सटे इलाकों में हमले की कोशिश की है। हालांकि उसके अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे हमलों में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है।