कुरूद। सोमवार को कुरूद नगर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी जगदम्बा भवानी का बहुत ही धूमधाम के साथ आगमन हुआ। शुभ मुहूर्त में धुमाल,डीजे और सेवा बाजा में जगतजननी का स्वागत हुआ और नगर भ्रमण पश्चात पंडालों में माता रानी को विराजित किया गया। इस बार विशेष साज सज्जा और मनभावन डेकोरेशन से मां शक्ति के इस महाउत्सव में चार चांद लग गया है और माता सेवा की अविरल धारा महक रही है।
सोमवार को परंपरा अनुसार कुरूद नगर में संजय नगर ,कारगिल चौक नया तालाब, सरोजनी चौक, पुराना बाजार ,थाना चौक,गांधी चौक,बजरंग चौक, पुरानी कृषि मंडी ,नया बाजार,इंदिरा नगर,सूर्य नमस्कार चौक,शंकर नगर,धोबनी पारा आदि में दुर्गोत्सव समितियों द्वारा माता रानी का भव्य आगमन किया गया।
इसी तरह शुभ मुहूर्त में नगर की आराध्या देवी मां चंडी मंदिर , शीतला मंदिर और जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया गया ,इस दौरान आस्था भक्ति का सैलाब उमड़ा।माता के भुवन को भव्य तरीके से सजाया गया है। आस्था और भक्ति की अनुपम छटा महक रही है और आज नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही माता सेवा जसगीतों की गूंज महकने वाली है,जो कि आमजन मानस में माता सेवा भक्ति का उल्लास उमड़ रहा है। जो कि आने वाले दिनों तक समरसता और शांति के संदेश से पूरा नगर शोभित होगा।




