धमतरी….  छत्तीसगढ़ को विश्वस्तरीय आईटी हब और वैश्विक क्षमता के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों की कड़ी में धमतरी में पहली बार जल्दी“टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा विकासगढ़ एवं टेकस्टार के संयुक्त तत्वावधान में होगा।  इस संबंध में कलेक्टर की आगामी 29 सितम्बर ( सोमवार) को  प्रेस वार्ता प्रस्तावित है ।  प्रेस वार्ता में टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड की विस्तार से जानकारी दी जाएगी ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्टार्टअप की दिशा में प्रोत्साहित करना, उनके व्यावसायिक विचारों को मूर्त रूप देना और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है। आयोजन में सीईओ जिला पंचायत धमतरी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, जिला परियोजना अधिकारी तथा समग्र शिक्षा धमतरी के अधिकारी भी शामिल होंगे।
 कार्यक्रम का संचालन विकासगढ़ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेराज मीर और सह-संस्थापक  सानिया शेख करेंगे। श्री मीर ने बताया कि यह केवल एक वैश्विक कार्यक्रम का शुभारंभ नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के एक नए युग की शुरुआत है। इस अवसर पर टेकस्टार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जिससे संगठन का दीर्घकालिक जुड़ाव स्थापित होगा।
टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड प्रतिभागियों को 54 घंटे का गहन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें युवा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, टीमें बनाएंगे, प्रोटोटाइप तैयार करेंगे और अपने स्टार्टअप विज़न को विशेषज्ञों के सामने रख सकेंगे। इस कार्यक्रम से धमतरी ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।
				 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															



