धमतरी…. रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर, छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा सीजी आइडियाथॉन 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत स्टार्टअप पिचेस एवं अवार्ड्स की शुरुआत की जा रही है। यह पहल छात्रों, स्टार्टअप्स और जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार, उद्यमिता और समावेशी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी रूप से आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरुद में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में IGKV R-ABI, रायपुर के सी.ओ.ओ. आशीष वर्मा, प्रोफेसर डॉ. ए. कुरैशी, डीन डॉ. हेमंत टोप्पो, तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आशीष वर्मा ने बताया कि सीजी आइडियाथॉन 2025 राज्यभर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र समुदाय और अभिनव स्टार्टअप से आशाजनक विचारों की पहचान की जाएगी। अंतिम पिच राज्योत्सव डेमो डे (नवंबर 2025 के पहले सप्ताह) में पेश की जाएगी। मूल्यांकन के आधार पर शीर्ष प्रतिभागियों को 51,000/- तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और उन्हें राज्योत्सव मंडप में अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															



