धमतरी। (Dhamtari ) कुरुद के ग्राम सिवनीकला स्थित आजाद चौक बंधवापारा में 11 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन युवा स्टार एवं जय बजरंग कबड्डी दल के तत्वावधान में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए एवं शील्ड, दूसरा पुरस्कार 7 हजार रुपए एवं शील्ड, तीसरा पुरस्कार 5 हजार रुपए एवं शील्ड और चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति की तरफ से बताया गया है कि प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 300 रुपए रखा गया है।