प्रदीप साहू @ नगरी | डाइट नगरी (Nagri ) में शिक्षक बनने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राध्यापकों ने एकता एवम सद्भावना दिवस मनाते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल एवम श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया।
(Nagri ) देश की अखंडता एवम देश के विकास में इन दोनों के योगदान पर छात्राध्यापकों एवम संकाय सदस्यों ने विचार व्यक्त कर देश की एकता एवम अखण्डता को बनाये रखने हेतु शपथ के साथ संकल्प लिया। कार्यक्रम में डाइट के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे।