नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन हो गया। आज सुबह 3.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 100 साल की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने ईश्वर श्री चरणों में अपना स्थान पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है।अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज प्रधानमंत्री का कोलकाता में कार्यक्रम था। अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। अब अचानक यह खबर आई कि प्रधानमंत्री मोदी की मां नहीं रही।
