सिवनीकला खार नाला किनारे जुआ खेलते 11 जुआरी पकड़ाए, 40,300 रूपए नकद, 52 पत्ती ताश,11 नग मोबाइल जब्त

धमतरी @ संदेश गुप्ता । ग्राम सिवनीकला खार नाला किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 40,300 रूपए नकद, 52 पत्ती ताश,11 नग मोबाइल और दो मोटर साइकिल जब्त किया गया है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट पेट्रोलिंग वाहन में ग्राम देहात भ्रमण के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनीकला खार नाला किनारे आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती ताश से काट पती नामक जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते मोहन पटेल अटंग, गिरीश चढ़ाकर अटंग, बुधारू राम साहू संजय नगर कुरूद, दीन दयाल साहू भिरई चौकी कंवर थाना गुरूद जिला बालोद, महेन्द्र चंद्राकर अटंग, पोखन साहू अटंग, दुष्यंत यादव, अर्जुन चंद्राकर भोथली, घनश्याम साहू गुदगुदा, रोहित साहू नारी और जगन्नाथ साहू नारी को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से 40,300 रूपए नकद, 52 पत्ती ताश,11 नग मोबाइल और दो मोटर साइकिल जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपक केवट,उनि.महेश साहू, सउनि. सुरेश नन्द,घनश्याम वर्मा, प्रआर. लोकेश नेताम, ध्रुव,शेष नारायण पांडेय, आरक्षक बलराम सिन्हा,मनहरे,भगवान दास बघेल,अजय नेताम, मनीष पाले, कमलेश विश्वकर्मा, तोपसिंह,, पुकेश बेलचंदन, सैनिक चंद्र कुमार कुर्रे का योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications