गांव की दो बेटियों ने किया धमतरी जिले का नाम रोशन, राष्ट्रीय सह साधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति सूची में बनाया स्थान

धमतरी। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सह-संसाधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेघावी छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है यदि, वे छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाए इसके अंतर्गत बच्चों को ₹1000 की राशि हर महीने मिलना प्रारंभ हो जाती है l इस वर्ष छत्तीसगढ़ में 2246 पद के लिए कुल 12582 बच्चों ने नामांकन किया था जिसमें 1755 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीण की है, जिसमें से 2 बच्चे धमतरी कुरमातराई से है जो की शासकीय माध्यमिक शाला कुरमातराई में अध्ययनरत है |

छात्राओं के नाम कुमारी मोनिका साहू पिता जितेंद्र कुमार साहू, दूसरी छात्र कुमारी दिव्य साहू पिता स्व.श्री नारायण साहू जो कि धमतरी कुरमातराई के निवासी हैं l शिक्षकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने विद्यार्थी को हमेशा पॉइंट बनाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस बार समय बहुत कम मिला था l उसके लिए उन्होंने अलग रणनीति बनाई थी, ‘उन्होंने कहा कि अगर पूरी शिद्दत से कोशिश की जाए तो मंजिल अवश्य मिलती है’ ,बच्चों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनका, मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त हुआ और वे सफलता को हासिल कर पाए l चयनित विद्यार्थी को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह ₹1000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी l

Leave a Comment

Notifications