जिले के 917 विद्यार्थी हुए परीक्षा में सम्मिलित
धमतरी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थित कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आज परीक्षा आयोजत की गइ, जिसमें 917 विद्यार्थी शामिल हुए। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेनोनाईट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 1084 छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 917 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।