प्रदीप साहू @ नगरी | आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव के तैयारी में जुट चुकी है, छत्तीसगढ़ के लोरमी से आने वाले वर्तमान में राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक की टीम द्वारा हर विधानसभा में पहुँच कर सदस्यता अभियान प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आज सिहावा विधानसभा में सदस्यता अभियान की शुरुवात की गयी, जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार शुरू कर चुकी है सिहावा विधानसभा के गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज और सदस्य बनाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चला रही है, इसी कड़ी में पूरे विधानसभा में 6 ब्लॉक अध्यक्षों को एवं 38 सर्कल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया | और कहा कि यह प्रशिक्षण आम आदमी पार्टी के लिए प्रदेश में मजबूत होते संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगा, तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष व सर्कल प्रभारियों ने सदस्यता अभियान प्रशिक्षण में भाग लिया अब वे क्षेत्र में जाकर पार्टी गाइडलाइन अनुरूप सदस्यता अभियान चलाएंगे | इसके साथ ही पार्टी जल्द स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुँचेगी और कहा कि आज भी क्षेत्र में लोग बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल के के लिए जूझ रहे है ऐसे में आम आदमी पार्टी क्षेत्र की जनता के लिये एक मात्र विकल्प है क्षेत्र के लोगो ने दोनों पार्टी को बारी बारी धोखा दिया है पर आज तक क्षेत्र की जनता के पास विकल्प नही था पर अब आम आदमी पार्टी के रूप में मजबूत विकल्प मौजूद है , अब तो आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है छत्तीसगढ़ में इस बार काँग्रेस व आम आदमी पार्टी में मुकाबला होगा, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाला के विकास व आम आदमी के लिए किए गये कामों से देश की जनता आज आम आदमी पार्टी के प्रति उम्मीद की नजर से देख रही है हम मजबूत विकल्प के रूप में अवश्य जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा सचिव दीपक आरदे, रविन्द्र सोरी,ज्ञानेश्वर साहू,चंद्रभान मरकाम, चंद्रकुमार मरकाम, लोकेश देवांगन, प्रेम सिंग मरकाम, सुखचंद मानिकपुरी, हरिशंकर हिरवानी, सुरेश कश्यप, कमलेश साहू, व अन्य पदाधिकारी शामिल हुये ।
