mahasamund : केंद्रीय विद्यालय में कैरियर गाइडेंस तरुणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

महासमुंद @ मनीष सरवैया । केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार कक्षा दसवी के विद्यार्थियों के लिए तरुणोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो के करियर संवारने के लिए सही एवम उपयुक्त विषय का चयन करने में सहयोग प्रदान करना है । श्री अनूप अवस्थी प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने रुचि को ध्यान में रखते हुए विषय का चयन कर एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने से करियर बनाने में आसानी होती है ।विभिन्न क्षेत्र में करियर के अपार संभावना को सविस्तार समझाते हुए अवस्थी जी ने परंपरागत करियर से अलग करियर भी होते है के बारे में विस्तार से बताएं , जिससे भारत देश के अलावा विदेशों में भी कार्य कर सफलता प्राप्त की जा सकती है । खेल शिक्षक कमलेश चंद्राकर ने खेल के क्षेत्र में करियर पर विचार रखे । इस अवसर पर स्नातकोत्तर लोकेश सिंह जी विद्यार्थीगण समृद्धि ,दिव्यांशी ,ट्विंकल गोली चंद्राकर डिंपल पाटिल उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन तरुणोत्सव प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्राकर ने तथा आभार व्यक्त तुलसी राम चंद्राकर जी के किया ।

Leave a Comment

Notifications