
मुकेश कश्यप@कुरूद। कुरूद शासकीय हाईस्कूल बैच उन्नीस सौ त्रिसठ के छात्रों ने 78-82 उम्र पार करने के बाद भी साल में एक बार बारी-बारी मित्र मिलन का कार्यक्रम अपने घर में आयोजित कर छात्र दोस्ती की रिश्तेदारी निभा रहे हैं ।
विगत दिनों मित्र संगठन सदस्य चोखेलाल साहू पूर्व शिक्षक ने अपने निवास शिक्षक कालोनी कुरूद में मित्र मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । घर के सदस्यों ने अपने पिता , दादा के दोस्तों का स्वागत, अभिनंदन , चरण छुकर आशीर्वाद प्राप्त किया । स्वादिष्ट नाश्ता , भोजन , दावत और भेंट उपहार भी दिया । मित्र मिलन के इस क्षण को स्मरणीय रखने फोटो ग्रुप भी शेयर किया । सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के कार्यक्रम में पारिवारिक सुख समृद्धि , बीतें दिनों की यादें , चुटकुले , हास्य -परिहास्य , परिचय मिलन से 5 बजे शाम भेंट विदाई से सपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सरोज चन्द्राकर पूर्व प्रोफेसर शास. इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पूर्व प्राचार्य प्राईवेट कॉलेज रायपुर , इन्द्रमन साहू पूर्व शिक्षक भाठागांव , सत्यवान देवांगन पूर्व इंजीनियर कुरूद , रामाधार कमलवंशी व्यवसायी एवं पूर्व अध्यक्ष गायत्री मंदिर कुरूद , मनहरण लाल बैस पूर्व शिक्षक एवं अध्यक्ष शिक्षक पेंशनर्स एसोसियेशन कुरूद , कृपाराम यादव वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक कुरूद , प्रेमलाल साहू वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक कुरूद प्रेस क्लब , रिपुसूदन यदु पूर्व शिक्षक नवागांव , सदनदास साहू पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी गुदगुदा, खेमराज साहू पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी चिंवरी , युगलकिशोर अग्रवाल व्यवसायी रायपुर , पूर्व छात्र मित्र मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे । अवध चन्द्राकर पूर्व प्रोफेसर रविशंकर विश्वविद्यालय एवं पूर्व कुलपति बिलासपुर विश्वविद्यालय, महावीर अग्रवाल पूर्व प्रोफेसर एवं लेखक दुर्ग कारणवश कार्यक्रम में समिलित नहीं हो सक े ।
पूर्व छात्रों का मित्र संगठन विगत सन 1960 से जीवित है । इस बीच स्व. रमाकांत चन्द्राकर अंग्रेजी भाषाविद प्रोफेसर दहदहा , प्राचार्य गणेश राम साहू , शिक्षक जयलाल सिन्हा कुरूद जैसे दर्जनों मित्रों को खोया है फिर भी 15 सदस्यी मित्र मण्डल अपनी परपरा को जारी रखा है । चालू वर्ष 2023 में मित्र सदस्य इन्द्रमन साहू भाठागांव , जुगलकिशोर अग्रवाल रायपुर जनवरी में , खेमराज साहू चिंवरी , सरोज चन्द्राकर रायपुर, फरवरी में रामाधार कमलवंशी, मनहरण लाल बैस कुर्रा मार्च में ,चोखेलाल साहू अप्रैल में मित्र मिलन कार्यक्रम आयोजित कर चुके है ।
ज्ञात हो कि कुरूद हाई स्कूल बैच 1963 छात्रों की प्रेरणाश्रोत से तात्कालिक विधायक एवं केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर , नगर पंचायत परिषद कुरूद , शिक्षक स्टाफ, छात्रों एवं नागरिकों के तन-मन-धन सहयोग से हाईस्कूल के पच्चास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया जिसमें सन् 1962 से 2013 बैच तक के छात्र समिलित हुए जिसमें इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, सैनिक , कृषक , पत्रकार , व्यवसायी , राजनेता सेवारत रहें उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई । सन् 1917 में 1963 बैच के छात्रों ने गुरू शिष्य समेलन का आयोजन कर गुरूजनों का आशीर्वाद लिया , जिसमें तात्कालिक हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरूद के प्राचार्य स्टाफ का भरपूर सहयोग और स्नेह रहा जिसमें प्रशंसा पूरे रायपुर संभाग में रही है , तब से स्कूल महाविद्यालयों के कार्यक्रमों में गुरू शिष्य समारोह को प्रेरणा मिलता रहा है ।