Dhamtari : अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने खाई बासी

धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में धमतरी पुलिस ने बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया गया।

1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर एवं धमतरी पुलिस ने कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में बोरे बासी भोजन का समारोह के रूप में आयोजन किया।
जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री के.देव राजू ,सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा,स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होकर बोरे बासी भोजन को ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किए।

जिले के सभी पुलिस अनुभाग, के थाना/चौकियों में भी बोरे बासी का आयोजन किया गया है।

Leave a Comment

Notifications