तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग घायल

धमतरी । सिहावा थाना इलाके के घटुला खरीदी के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना पिकअप में सवार 20 से 22 लोग बोराई शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहाँ से आज वापस अपने गाँव गीधावा लौट रहे थे। इस दौरान पिकअप घटुला में धान खरीदी केन्द्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । इस हादसे में पिकअप सवार कई लोग घायल हो गये। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment

Notifications