धमतरी। नेशनल हाईवे में हुए सड़क हादसे में ग्राम सोरम के एक परिवार के 10 सदस्य और 1 ड्राइवर की जान चली गई। सड़क हादसे में मृत सभी लोगों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।
गुरुर में पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से सभी 11 का शव सोरम पहुंचा। जहां पुष्पांजलि अर्पित करने लोग उमड़ पड़े। बता दे बीते रात सोरम निवासी साहू परिवार के 10 सदस्य केशव साहू 34 वर्ष,टोमीन साहू 33 वर्ष,संध्या साहू 24 वर्ष,रमा साहू 20 वर्ष,शैलेन्द्र साहू 22 वर्ष,लक्ष्मी साहू 45 वर्ष ,धरमराज साहू 55 वर्ष,उषा साहू 52 वर्ष,योग्यांश साहू 3 वर्ष,ईशांत साहू 3 डेढ़ वर्ष सहित डोमेश ध्रुव 19 वर्ष बुलेरो में सवार होकर चारामा,मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जाने के लिये निकले थे उसी दौरान कांकेर की तरफ से आ रही ट्रक और बुलेरो में जबरदस्त भिडंत हो गयी। और इस भीषण हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।