12 मई से केपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

धमतरी। फ्रेण्ड्स क्लब कुरुद के तत्वावधान में संरक्षक और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से स्व.कलीराम चंद्राकर स्मृति विशेष अतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन खेलमेला मैदान कुरुद में किया जा रहा है। आयोजन दिनांक 12 मई से 22 मई तक किया जा रहा है जिसमें नागपुर, माना, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, भानुप्रतापपुर, मैनपुर, रायपुर, कुंमली, अभनपुर, भिलाई, ओवरटेकर रायपुर, एलिड क्लब रायपुर, स्ट्रायकर जगदलपुर, झारुसुगुड़ा, आरंग, बसना, बालोद, दुर्ग, गरीयाबंद, नारायणपुर, धमतरी, नयापारा, कवर्धा, कुरुद और कांकेर जिलों से लगभग 32 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रथम पुरुष्कार की राशि एक लाख रुपये, द्वितीय पुरुष्कार की राशि पचास हजार रुपये एवं अन्य विविध पुरुष्कार रखी गयी है। आयोजन समिति नें कुरुद विधानसभा के सभी गांवो के लगभग 1700 खिलाड़ीयों को निःशल्क कीट प्रदान कर सम्मानित करेगी। 22 मई को समापन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में दिया और बाती टीवी सीरियल की कलाकार संध्या उर्फ दीपिका सिंग गोयल पुरुष्कार वितरित करेगी। जिसकी तैयारीयों को लेकर आज खेलमैदान कुरुद में तैयारी बैठक संपन्न रखा गया था जिसमें प्रमुख रुप से विनोद गोस्वामी, भूपेंद्र चंद्राकर, हरीश देवांगन, संजय ध्रुव, पंकज नायडू, हरी सोनवानी, बीरेंद्र बैस, प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी यादव, कमलेश चंद्राकर, मलय चंद्राकर, थानेस्वर साहू, पप्पी चैनवानी, अनुराग चंद्राकर, केवल चंद्राकर, टीकम कटारिया, कमल शर्मा, प्रसन्न नायडू, अनूप यादव, राजेश साहू, नरेंद्र सोनी, देवेंद्र साहू, हिमांशु साहू, रेखराम साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, खिरिराज साहू, युवराज सोनकर, भूपेंद्र चंद्राकर, आरव यादव, भावेश, रवि साहू, पारस निर्मलकर, रवि चंद्राकर, सोनू द्विवेदी, विक्रम चंद्राकर, आर्यन शर्मा, अंकित त्रिपाठी, सत्यम चंद्राकर, गुलशन साहू, मिथलेस बैस, अनुशासन आमदे, वंश खत्री मौजूद रहे।

Leave a Comment

Notifications