Dhamtari : नगरी क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत, मिली सोनोग्राफी मशीन की सौगात

सिविल अस्पताल नगरी में सिहावा विधायक ने किया शुभारम्भ

धमतरी। नगरी क्षेत्र के रहवासियों के लिए सिविल अस्पताल नगरी में सोनोग्राफी की सुविधा एक बहुप्रतीक्षित मांग रही है। वर्षों पुरानी इस यह मांग अब पूरी हो गई है। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने आज सिविल अस्पताल नगरी में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि यह स्थानीय लोगो की बहुत पुरानी मांग थी और आज इसका शुभारम्भ हो जाने से यहां की जनता का समय व धन दोनां की बचत होगी। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी आर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में सिविल अस्पताल नगरी में पदस्थ डॉ अरुण कुमार नेताम गायनेकोलॉजिस्ट ही सप्ताह में एक दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच केवल गर्भवती माताओ का ही सोनोग्राफी करेंगे।

Leave a Comment

Notifications