धमतरी। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया गुरूवार 11 मई को जिले के प्रवास पर रहेंगी। केबिनेट मंत्री श्रीमती भेड़िया 11 मई को रायपुर से प्रस्थान होकर दोपहर 12.00 बजे विकासखण्ड मुख्यालय नगरी के मण्डी प्रांगण में पहुंचेंगीं, जहां पर आयोजित दीदी मड़ई सम्मान एवं आभार समारोह तथा राजीव युवा मितान सम्मेलन और महिला जागृति शिविर में हिस्सा लेंगीं। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर तीन बजे वे नगरी से रायपुर के लिए रवाना होंगी।