रायपुर/बीजापुर। तीन दिन से लापता चल रहे मुकेश का शव शुक्रवार को एक ठेकेदार की जमीन पर बने शौचालय की टंकी से बरामद किया गया। मुकेश एनडीटीवी के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे और बस्तर जंक्शन नामक यूट्यूब चैनल चलाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश ने हाल ही में बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क में हो रही खामियों और भ्रष्टाचार को उजागर किया था। उनकी यह रिपोर्ट 24 दिसंबर को एनडीटीवी पर प्रकाशित हुई थी, जिसमें घटिया निर्माण कार्य की पोल खोली गई थी। इस रिपोर्ट के बाद लोक निर्माण विभाग ने जांच दल गठित किया था। मुकेश की हत्या को उनकी इसी रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।