मामला मेघा पुल निर्माण का
धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिनों मगरलोड विकासखंड के ग्राम परसवानी के प्रवास पर आये थे। इस दौरान मगरलोड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात और बारिश के दौरान मेघा पुल के टूट जाने तथा इससे आवागमन में आने वाली दिक्कतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीएम कुरूद डी.डी मण्डावी की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों द्वारा मगरलोड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मेघा पुल का डायवर्सन निर्माण इस माह में प्रारंभ होने के वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई।