अर्जुनी थाना के पुलिस आरक्षक ने प्रार्थी के गुम लेपटॉप और पैसों से भरा बैग को ढूंढकर वापस दिलवाया

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपने ड्यूटी के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के लिए निर्देश कर लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 22 जुलाई को प्रार्थी योगेश भोयर पिता जोहरित भोयर उम्र 43 वर्ष निवासी झलमला जिला बालोद हाल कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित धमतरी जिला धमतरी के सहायक लेखाधिकारी ने थाना अर्जुनी उपस्थित आकर थाना प्रभारी महोदय को मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 जुलाई की दोपहर 2 बजे करीब अधारी नवागांव धमतरी स्थित कार्यालय से निकलकर अपने घर ग्राम झलमला जिला बालोद जा रहा था तभी श्यामतराई के पास उनका एक लालभूरा रंग का बैग जिसके अंदर एक लैपटॉप, एक शासकीय डायरी, 18000/- रुपया नगद एवं कार्यालय का महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो गुम गया है बताने पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा आरक्षक खेमू हिरवानी को गुम बैग को ढूंढने के लिए निर्देशित करने पर आरक्षक द्वारा अंबेडकर चौक से श्यामतराई तक कई जगहों का CCTV फूटेज खंगालकर गुम बैग का पता किया गया,जिसमें कोई व्यक्ति द्वारा उठाकर ले जाने पर उस व्यक्ति को फालो किया गया, बाद में उस व्यक्ति द्वारा बैग को ले जाने का प्रयास किया जा रहा था था लेकिन उनको पुलिस की उपस्थिति के डर में मकई गार्डन के चाय ठेले के पास चबुतरे में बैग को छोड़ कर भाग गया। बैग पुलिस आरक्षक द्वारा को मिलने पर प्रार्थी को सही सलामत बैग वापस लौटाया गया।प्रार्थी द्वारा पुलिस को बैग लौटाने पर गदगद हुआ और धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आरक्षक खेमु हिरवानी कि प्रशंसा की गई और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications