15 दिवस के अंदर कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

कुरुद। कुरूद नगर पंचायत कुरूद द्वारा प्रशासनिक कार्यवाही बरतने के विरोध में पुराना बस स्टैंड निवासी दिलीप जादवानी अपने पूरे परिवार सहित नगर पंचायत के सामने बने पोर्च में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे थे। नगर पंचायत सीएमओ की समझाइश व नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद दिलीप जाधवानी व उनके परिवार सभी लोग भूख हड़ताल को समाप्त किया। दिलीप जादवानी का कहना था कि अपने मकान का निर्माण करते समय नगर पंचायत कुरूद के नियम शर्त को ताक में रखकर मकान का निर्माण किया था । आज बिना एनओसी के तालाब जाने वा अपने घर के सामने आम रास्ता में 3 फुट से ऊपर छज्जा निकाले जाने से उनके घर में पानी आ रहा है और गाली ढक गया है। यह आम रास्ता तालाब पार को जोड़ती है। छज्जे निकाले जाने से आम रास्ता भी ढक गया है इस मकान को बना रहा था ।उसी समय नगर पंचायत कुरूद में कई बार उपरोक्त के संबंध में नगर पंचायत जाकर शिकायत किया। उसके बाद भी कार्यवाही नहीं होने से दुखी होकर उपरोक्त संबंध को लेकर दिलीप जादवानी, जया जादवानी ,रूपाली नोट वानी, गणेश नोटवानी, प्रियांश नोटवानी, शिवांगिनी जादवानी, श्रेयांश जाधवानी डेढ़ वर्ष, दो नन्हे बच्चों के साथ बैठे भूख हड़ताल को 15 दिवस के अंदर कार्यवाही होने का आश्वासन देने के बाद समाप्त किया। कार्यवाही नहीं होने पर पुनः भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।

Leave a Comment

Notifications