Dhamtari : प्रथम स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 4 अगस्त से

धमतरी। धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा 4, 5, व 6 अगस्त को वर्ष 2023 की प्रथम स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गुजराती समाज भवन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कैडेट में सब जुनिय , यूथ जुनियर , होप्स व सीनियर वर्ग में बालक व बालिका दोनो ही प्रतिभागी होंगे। होप्स वर्ग में 11 वर्ष वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका कैडेट वर्ग में 13 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका, जुनियर वर्ग में 17 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका, यूथ वर्ग में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका प्रतिभागी के रूप मे ंअपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते है। सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से उपर के खिलाडी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते है। धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा यह पांचवा टुर्नामेंट है।

Leave a Comment

Notifications