धमतरी। जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा का सम्मिलन 10 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि सम्मिलन में कृषि, विद्युत, सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 में जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर पंच सम्मिलन मद से राशि व्यय सहित 15 वें वित्त आयोग के कार्ययोजना निर्माण पर चर्चा की जाएगी।