धमतरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में एससीव्हीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेशित सत्र 2021 द्विवर्षीय एवं अगस्त 2022 प्रवेशित एक वर्षीय व्यवसाय के नियमित पात्र प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य व्यावसायों के पूरक पात्र प्रशिक्षार्थी जिनके प्रयास शेष हैं, परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 16 अगस्त से 24 अगस्त तक होगी। आईटीआई कुरूद के प्राचार्य ने बताया कि नियमित एवं पूरक पात्र प्रशिक्षार्थियों से 7 अगस्त तक परीक्षा शुल्क, दसवीं, आईटीआई की अंकसूची की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कार्यालयीन समय पर संस्था के प्रशिक्षण शाखा में उपस्थित होकर परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।