उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा ने ली यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक

नगर निगम के सहयोग से शहर के मार्गों को मवेशी मुक्त करने दिये गए निर्देश

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं यातायात स्टाफ के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुगम निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है।

आवारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व मवेशी मुक्त मार्ग बनाने दिनांक 27.07.2023 को आयोजित मुख्य सचिव महोदय के अध्यक्षता में विडियों कॉन्फोन्स के माध्यम से बैठक लेकर निर्देश दिये थे जिसके परिपालन में यातायात अधिकारियों का बैठक लेकर आवारा मवेशियों को मार्ग से हटाने, मवेशियों के गले व सिंग में रेडियम बेल्ट व टेप लगने, बताया गया।

साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था बनाने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पाहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के वाहन चालन करने, नाबालिक द्वारा वाहन चालन करने, मालवाहक वाहन में यात्री परिवहन करने, शराब सेवन कर वाहन चालन करने, रॉन्ग साइड चलने, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने, बिना लायसेंस के वाहन चालन करने, ओव्हर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के साथ अधिक से अधिक न्यायालय प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश करने कहा गया एवं आगामी 15 अगस्त के पर्व के मद्देनजर पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन कर यातायात व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया है।

यातायात पुलिस मवेशियों मालिको से अपील करती है कि अपने पालतु मवेशियों को खुला ना छोडे, नवेशियों को खुला छोड़ने पर मवेशिया मार्ग में आकर बैठती व घुमती है जिसे आमजनों को काफी परेशानी होने के साथ दुर्घटना होने की भी सम्भावना बनी रहती है। अच्छे नागरिक होने का परिचय देकर शहर मार्ग को मवेशी मुक्त करने में सहयोग करे।

Leave a Comment

Notifications