Dhamtari : स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क अछोटा का किया भ्रमण

धमतरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत अछोटा में निर्मित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क में आजीविका गतिविधी एवं स्वरोजगार को प्रेरित करने हेतु बुनकर गुड़ी, सिलाई यूनिट, फ्री वाईफाई जोन, गढ़कलेवा का कार्य संचालित है। आज शासकीय हाई स्कूल भोयना के बच्चो को यहां शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर ने रीपा अंतर्गत संचालित आजीविका गतिविधी की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। इस अवसर पर श्री प्रेम सिन्हा, नरेश यादव, गौरव, शासकीय हाई स्कूल भोयना से श्रीमती नर्मदा साहू प्राचार्य, श्री नवीन जाचक, नंदिनी साहू, करुणा सोनबेर, भावना नाग, राजेश्वरी देवांगन एवं ग्राम पंचायत अछोटा के सरपंच सचिव व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications