धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर 8 माह की अवधि के लिए मानदेय अधार पर 143 शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल के 78, माध्यमिक शाला के लिए 21 और प्राथमिक शाला के लिए 44 शिक्षकों की वर्गवार भर्ती की जायेगी। उक्त भर्ती से संबंधित नियम, शर्ते एवं पात्रता संबंधी जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
