Dhamtari : मतदाता जागरूकता हेतु जिले में हो रहे नित नवाचार

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में नित नये नवाचार किए जा रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज स्थानीय गांधी मैदान में स्कूली बच्चो ने मानव श्रृंखला बना कर वोट सर्वाेपरि का संदेश लोगों तक पहुंचाया और मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में रैली, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न आकृति बनाकर, पोस्टर, स्लोगन, नारा आदि के जरिए अपने मत का उपयोग करने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, नाम, पिता,पति और पते में संशोधन करवाने और नाम स्थानांत्रित करने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में नए और पुराने मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 02 अगस्त से निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ हैं, जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस बीच जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 पूर्ण होती है, वो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Notifications