धमतरी। शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के निराकरण कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतें संवेदनशीलतापूर्वक सुनीं। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर इनका निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर 150 आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। प्राप्त आवेदनों में मुख्यतः प्राचार्य का स्थानांतरण रोकने, नाली निर्माण की मिट्टी हटाने तथा गड्ढों को भरने, स्कूल में बिजली और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने, सड़कों में निर्मित अवरोध को हटाने, आवास योजना की सर्वे सूची में नाम जोड़ने सहित पेंशन प्रकरण संबंधी आवेदन शामिल हैं।
