राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक

प्रतियोगिता में 5 संभाग के 760 प्रतिभागी होंगे शामिल

डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर और सामुदायिक भवन में होंगी खेल प्रतियोगिताएं

कलेक्टर ने खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

धमतरी। जिले में 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का अयोजन 21 से 24 सितंबर तक स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल मैदान और विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित नगरनिगम सामुदायिक भवन में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिताओं में 5 संभाग के 760 प्रतिभागी और 150 ऑफिशियल शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेटबॉल बालक/बालिका 14,17,19 वर्ष, कुश्ती (फ्री स्टाईल) बालक-बालिका 14,17, 19 वर्ष और कुश्ती (ग्रीकोरोमन) बालक 17 एवं 19 वर्ष का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों में प्रतिभागियों और अन्य के ठहरने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थानों में भोजन, बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रायपुर जोन के बालक प्रतिभागियों के रूकने की व्यवस्था नूतन हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालिकाओं की व्यवस्था नूतन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है। इसी तरह दुर्ग जोन के बालक/ बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था मॉडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलासपुर जोन के बालक/बालिका मेनोनाईट इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरगुजा जोन के बालकों की व्यवस्था सेंट मेरी हाईस्कूल धमतरी, बालिकाओं के रूकने की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब धमतरी, बस्तर जोन के बालिका/बालिकाओं की व्यवस्था मराठा मंगल भवन और ऑफिशियल/रेफरी के ठहरने की व्यवस्था विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में की गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications