विधानसभा निर्वाचन 2023 : निर्वाचन अधिकारियों ने ली निर्वाचन संबंधी तैयारियों की बैठक

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

धमतरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव और अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम ने निर्वाचन से संबंधित पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद प्रेस कांफ्रेस, राजनैतिक दलों की बैठक एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही एवं रिपोर्टिंग, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से वाहन एवं शासकीय कर्मचारी को वापस लेने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु स्थल चयन एवं भौतिक संसाधन (कम्प्यूटर, प्रिन्टर, फोटोकॉपी इत्यादि) की व्यवस्था करने, नियत प्रारूप में नोटिस जारी करने की तैयारी एवं फार्म वितरण, स्टाफ, प्रोग्रामर, डाटा एंट्री आपरेटर का चयन करना, सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण देना, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस नोडल की नियुक्ति करना, रूट-चार्ट, वाहन प्रभारी की नियुक्ति, प्रेक्षक हेतु आवश्यक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम तैयारी एवं सीसीटीव्ही लगाना, वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण, मतदान केन्द्र वार लगने वाले वाहनों का आंकलन अन्य प्रयोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करना, पोस्टल बैलेट की तैयारी, 80 साल से अधिक आयु के वोटर्स का सर्वे एवं फॉर्म वितरण व जमा करना, बेवकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सामग्री वितरण एवं वापसी कांउटर हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति से मतदान केन्द्रवार प्रशिक्षण देना, मतदान दल, मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था, आईटी आवेदन का प्रशिक्षण तथा एमसीएमसी कमेटी हेतु मीडिया सेंटर की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, नगरी सुश्री गीता रायस्त सहित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications