नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष को ब्लाक काग्रेस कमेटी ने पार्टी से छः साल के लिये निष्कासन का प्रस्ताव किया पास

वर्तमान विधायक पर निकाली जमकर भड़ास

नगरी। ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी ने साहू सदन नगरी मे मिटिग आयोजित की जहा ब्लाक सेक्टर बूथ पर चर्चा के साथ आने वाले विधान सभा चुनाव मे एक जुटता के साथ काम करने के साथ नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष को छः साल के लिये पार्टी से निष्कासन के लिये प्रस्ताव पास कर वर्तमान विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा गोंडवाना भवन मे मिटिग आयोजित कर वर्तमान विधायक को पार्टी फिर से टिकट देती है तो सामूहिक स्तीफे की चर्चा की गई जिसके बाद नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष राजेन्द सोनी ने साकरा जोन मे मिटिग आयोजित कर चार लोगो का निर्णय बता दिया जिससे नाराज ब्लाक काग्रेस कमेटी ने फिर से ब्लाक का मिटिग आयोजित कर मंडी अध्यक्ष की नियुक्ती को गलत बताते हुए व अपनी मर्जी से जोन की मिटिग आयोजित कर ब्लाक काग्रेस कमेटी को चार लोग का निर्णय बताना गलत बताने के लिये राजेन्द सोनी के खिलाफ ब्लाक काग्रेस कमेटी ने निदा प्रस्ताव व छह साल के लिये पार्टी से निष्कासन के लिये प्रस्ताव पास किया जिसे सर्व सम्मति से ब्लाक काग्रेस द्वारा निर्णय किया गया
वही मिटिग मे काग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भी वर्तमान विधायक के कार्यकाल को लेकर जमकर भड़ास निकाली व पाच साल तक कार्यकर्ताओ की अनदेखी व पूछ परख नही होने की ही चर्चा होती रही व चुनाव नजदीक आते ही फिर से कार्यकर्ताओ को पूछा जा रहा है जहा वरिष्ट काग्रेसी कार्यकर्ताओ का स्पष्ट कहना था की अगर इस बार वर्तमान विधायक को टिकट मिलेगा तो हम कार्य नही करेगे जहा प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू , एस एस यू आई अध्यक्ष अंकुश देवागन महिला काग्रेस अध्यक्ष दिपक बिसेन,युवा काग्रेस अध्यक्ष सोनू चौहान ,सेवा दल अध्यक्ष माखन भरेवा, विधायक प्रतिनिधि बंटी नाग ,कमलेश मिश्रा, रवि ठाकुर ,अमृत नाग , ठाकुर शिव सिह परिहार , भरत निर्मलकर ,निकेश ठाकुर ,भानेन्द ठाकुर ,बबला कश्यप ,बलदाऊ यादव,राम भरोष साहू ,मो सलीम, खम्मन साहू , प्रदीप सोन ,आसिफ खान ,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे , कैलाश बिसेन , गगन नाहटा , पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, सोहन चतुर्वेदी , जितेन्द्र ध्रुव, विरेन्द्र निर्मलकर , अरविंद नेताम , शत्रुघ्न साक्षी, गुलाब वट्टी , मिलेश्वर साहू , अनूप वट्टि , जीवन सोम , कुन्ज बिहारी देव , खम्मन साहू व काफी संख्या मे वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications