छिपली में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

प्रदीप साहू @ नगरी। नगरी के समीपस्थ ग्राम पंचायत छिपली में दुर्गोत्सव के दौरान होने वाले शालेय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शा मा शा छिपली,शा प्रा शा छिपली,शा प्रा शा जंगलपारा छिपली के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवम नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव दिनांक 17 नवम्बर के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर समन्वयक उमेश सोम प्रधान पाठक श्रीमती मुक्तेश्वरी सोम श्रीमती सोनिया साहू श्रीमती दुलेश्वरी चंद्रवंशी शिक्षक श्री देवकांत गजपाल श्रीमती इंदिरा साहू श्रीमती पूनम गायकवाड़ श्रीमती जागेश्वरी नेताम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications