गौवंश का अवैध तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध वाहनों एवं अवैध तस्करी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख लगातार कार्यवाही कि जा रही है।

इसी तारतम्य में कल दिनॉक 22.10.23 को टाटा पिकअप कo CG 05 D 1159 मे – 05 नग बछड़ों को ठूस कर बिना किसी दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे जिसे प्रार्थी द्वारा रोककर पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से प्रार्थी मनोज कुमार ध्रुव पिता केवल सिंग ध्रुव की लिखित आवेदन पर मामला अपराध क्र 240/23 धारा 4.6.10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण, प्रार्थी एंव गवाह का लेखबद्ध किया गया है। उक्त वाहन में 05 नग बछड़ा का परिवहन करने के संबंध में को वैध दस्तावेज नही होना लिखित में देने से उक्त 05 नग बछड़ा एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा 05 नग बछड़ा का पशु चिकित्सा अधिकारी मगरलोड से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।
आरोपीगण-:
01. मनोज कुमार नेताम पिता लच्छन नेताम उम्र 40 सा० जामगांव डोमपदर थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
02. केशोलाल नेताम पिता स्व० थानसिंग नेताम उम्र 58 वर्ष साठ जामगांव थाना नरहरपुर जिला कांकेर छ०ग०
03. मिथलेश कुमार पिता लुकेश साहू उम्र 18 वर्ष सा० गिरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी छ०ग० का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से तीनों आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उनि.चन्द्रकांत साहू, प्रआर. गोपालचंद कोसरे,आर. मनोहर गायकवाड़,गोविदा धृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications