धमतरी। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर कलेक्टोरेट परिसर में मतदान करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर का लाभ उठाते हुए आज जिले के 79 अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि बीते 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक जिले में निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शेष अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टोरेट परिसर में मतदान करने का अवसर प्रदान किया गया था। जिले में अब तक कुल 3 हजार 334 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
