विधानसभा आम निर्वाचन-2023 : प्रदेश में सबसे अधिक मतदान धमतरी में 86.65 प्रतिशत हुआ मतदान

पूरे प्रदेश में अधिक मतदान के साथ साथ विधानसभावार कुरुद और सिहावा विधानसभा में भी हुआ अधिक मतदान

कुरुद में 90.14 प्रतिशत, सिहावा में 87.6 प्रतिशत एवं धमतरी में हुआ 82.44 प्रतिशत मतदान

धमतरी। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 753 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार हुए मतदान ने यह सिद्ध कर दिया है कि आदिवासी क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं। जिले में स्थापित किए गए आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, बिटिया हेल्प डेस्क, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में वोट डालने मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 17 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला, जो कि देर शाम तक चलता रहा।
प्राप्त आंकड़े अनुसार जिले के कुल 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है। इसमें 2 लाख 66 हजार 244 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा़ (अनुसूचित जनजाति) में 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 87.64 प्रतिशत है। इसमें 82 हजार 338 पुरूष मतदाता एवं 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद में 1 लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है। इसमें 94 हजार 437 पुरूष मतदाता एवं 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी में 1 लाख 81 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है। इसमें 89 हजार 469 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है।

जिले के अधिकतर नये मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

विधानसभा 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4 बांसपारा में 90.32 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 13 साल्हेभाठा में 94.23 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 हथबंध में 82.15 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 रेंगाडीह में 87.78 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 83 भोभलाबाहरा में 83 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 झूरातराई में 90 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 खैरभर्री में 95 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 120 आमदी में 86.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 दाबगांव में 86.80 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 राजपुर में 90.18 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 चारगांव में 85.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर में 87.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 पंडरीपानी रैयत मे 90.43 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 235 लखनपुरी में 89.14 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 पंडरवाही में 88.96 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 मौहाबाहरा में 91.72 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 रानीगांव में 87.88 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 245 तुमड़ीबाहार 91.26 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 248 फरसगांव में 90.79 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 3 कचना में 88.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 दर्रा में 95.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 39 संकरी में 93.68 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बगौद में 89.91 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 भाठागंव में 89.93 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 परसट्ठी में 93.66 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 92 बलियारा में 84.41 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 मुजगहन में 85.87 प्रतिशत वोट पड़े।

’ संगवारी मतदान केन्द्रों में पिछले निर्वाचन से अधिक हुआ मतदान

संगवारी मतदान केन्द्रों में भी पिछले निर्वाचन से इस बार अधिक मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 62 मगरलोड में वर्ष 2018 में 79.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 84.49 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 2023 में 5.24 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 143 बिलभदर में वर्ष 2018 में 83.43 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 86.04 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 2.62 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा़ में वर्ष 2018 में 82.97 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 87.08 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 4.12 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी में वर्ष 2018 में 73.50 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 78.76 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.26 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 नगरी में वर्ष 2018 में 72.47 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 78.62 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 6.16 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 153 नगरी में वर्ष 2018 में 68.04 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 77.39 प्रतिशत वोट पड़े, इस तरह 9.36 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 163 अमाली में वर्ष 2018 में 89.63 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 89.52 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 173 सांकरा में वर्ष 2018 में 81.52 प्रतिशत तो 2023 में 82.15 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 0.64 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर में 2023 में 87.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 सेमरा में वर्ष 2018 में 81.70 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 86.32 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले। इस तरह 4.62 प्रतिशत वोट अधिक पड़े।
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 01 कचना में वर्ष 2018 में 92.78 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2023 में 95.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह 2.47 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा में वर्ष 2018 में 87.61 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 86.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 1.22 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 32 फुसेरा़ में वर्ष 2018 में 87.73 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 90.99 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 3.27 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 71 भखारा में वर्ष 2018 में 88.21 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 87 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 126 नवागांव (थु.) में वर्ष 2018 में 80.80 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 90.40 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 9.60 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद में वर्ष 2018 में 85.10 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 76.69 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 133 भाठागांव में वर्ष 2018 में 89.94 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 88.49 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप में वर्ष 2018 में 89.95 प्रतिशत तो 2023 में 90.13 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 0.18 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा में वर्ष 2018 में 91.37 प्रतिशत था, वर्ष 2023 में 90.56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद में वर्ष 2018 में 87.82 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 84.81 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले।
विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 104 लोहरसी में वर्ष 2018 में 86.17 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2023 में 93.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह 6.99 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 106 लोहरसी में वर्ष 2018 में 88.73 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 91.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 3.25 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 115 गोकुलपुऱ में वर्ष 2018 में 79 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 77.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 116 गोकुलपुर में वर्ष 2018 में 65.16 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 70.57 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.41 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 74.53 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 71.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 75.09 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 73.05 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड में वर्ष 2018 में 85.84 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 84.54 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री में वर्ष 2018 में 77.74 प्रतिशत तो 2023 में 72.31 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 218 रूद्री में वर्ष 2018 में 59.08 प्रतिशत था, वर्ष 2023 में 56.74 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 221 भटगांव में वर्ष 2018 में 90.38 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 88.47 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले।

’ आदर्श मतदान केन्द्रों में भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा’

आदर्श मतदान केन्द्रों में भी पिछले निर्वाचन से इस बार अधिक मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताई। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 बिलभदर में वर्ष 2018 में 83.43 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 86.44 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 2.62 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा़ में वर्ष 2018 में 82.97 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 87.08 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 4.12 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी में वर्ष 2018 में 73.50 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 78.76 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.26 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 167 मोदे में वर्ष 2018 में 85.94 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 92.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 6.46 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 190 देवपुर में वर्ष 2018 में 79.69 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 85.83 प्रतिशत वोट पड़े, इस तरह 6.15 प्रतिशत अधिक वोट पड़े।
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा में वर्ष 2018 में 87.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 86.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद़ में वर्ष 2018 में 85.10 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 76.69 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप में वर्ष 2018 में 89.95 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 90.13 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 0.18 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा में वर्ष 2018 में 90.76 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 90.56 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद में वर्ष 2018 में 87.82 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 84.81 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 गुजरा में वर्ष 2018 में 85.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 85.70 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 0.5 प्रतिशत अधिक वोटरों में वोट डाला। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार में वर्ष 2018 में 90.51 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 92.26 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 1.75 प्रतिशत मतदान बढ़ा। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 74.53 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 71.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड में वर्ष 2018 में 85.84 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 84.54 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री में वर्ष 2018 में 77.74 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 72.31 प्रतिशत वोट पड़े।

जिले के कुरुद विधानसभा के 153, सिहावा के 90 और धमतरी के 47 मतदान केंद्रों में हुआ 90 प्रतिशत से अधिक मतदान
जिले की कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हमेशा ही मतदान में आगे रहते है। अपनी इसी परमपरा को बनाये रखते हुए इस बार भी क्षेत्र के मतदाताओं ने 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कर रिकार्ड बनाया है। विधानसभा क्षेत्र के 153 ऐसे मतदान केन्द्र है, जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक से मतदान हुआ है। अगर प्रतिशत निकाले तो यह प्रतिशत लगभग 65 हो जाता है। मतदान केन्द्र क्रमांक 1 कचना 95.25, प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 2 कचना 95.73, मतदान केन्द्र क्रमांक 4 नवागांव 91.82, मतदान केन्द्र क्रमांक 5 कानामुका 92.96, मतदान केन्द्र क्रमांक मरेली 90.74, मतदान केन्द्र क्रमांक 7 मडेली 91.28, मतदान केन्द्र क्रमांक 8 मडेली 92.90, मतदान केन्द्र क्रमांक 9 मडेली 94.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 10 जरवाडीह 95.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 18 मूरा 91.54, मतदान केन्द्र क्रमांक 20 कोडापार 90.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 कोडापार 91.83, मतदान केन्द्र क्रमांक 22 चटौद 93.97, मतदान केन्द्र क्रमांक चटौद 90.36, मतदान केन्द्र क्रमांक 24 दरभा 91.70, मतदान केन्द्र क्रमांक 26 बिरेझर 90.94, मतदान केन्द्र क्रमांक कुल्हाडी 91.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 28 कोटगांव 92.94, मतदान केन्द्र क्रमांक 29 करगा 93.96, मतदान केन्द्र क्रमांक 32 फुसेरा 90.99, मतदान केन्द्र क्रमांक 33 खर्रा 92.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 34 दर्रा 92.23, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 दर्रा 95.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 37 धुमा 94.02, मतदान केन्द्र क्रमांक 38 सकरी 92.34, मतदान केन्द्र क्रमांक 39 सकरी 93.68, मतदान केन्द्र क्रमांक 40 गोजी 91.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 छिनभर्री 90.09, मतदान केन्द्र क्रमांक 42 छिनभर्री 92.98, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 सिवनीकला 90.08, मतदान केन्द्र क्रमांक 47 सिवनीकला 94.84, मतदान केन्द्र क्रमांक 50 कोडेबोर 90.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 52 गातापार 92.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 56 भैसबोड 93.72, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 भैसबोड 94.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 38 सिलीडीह 90.19, मतदान केन्द्र क्रमांक 60 सिलतरा 91.54, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 खपरी 92.34, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 सेमरा 92.88, मतदान केन्द्र क्रमांक 63 सेमरा 92.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 64 सेमरा 91.87, मतदान केन्द्र क्रमांक 65 सुपेला 90.71, मतदान केन्द्र क्रमांक 69 गाडाडीह 90.49, मतदान केन्द्र क्रमांक 70 भेलवाकूदा 91.02, मतदान केन्द्र क्रमांक 71 रामपुर 90.18 मतदान केन्द्र क्रमांक 79 पचपेडी 94.36, मतदान केन्द्र क्रमांक 80 पचपेडी 94.76, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 तर्रागोंदी 90.18, मतदान केन्द्र क्रमांक 83 सिलौटी 90.33, मतदान केन्द्र क्रमांक 88 जुगदेही 95.53, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 कोर्रा 91.83, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 हंचलपुर 92.95, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 बोडझरा 93.62, मतदान केन्द्र क्रमांक 96 बोडझरा 93.12, मतदान केन्द्र क्रमांक 98 गातापार 91.68, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 चरोटा 90.43, मतदान केन्द्र क्रमांक 100 लोहारपथरा 91.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 101 भेंड्रा 90.70, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 भेण्ड ्रा 92.71, मतदान केन्द्र क्रमांक 103 कोसमर्रा 92.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 कोसमर्रा 93.15, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 सिहाद 93.59, मतदान केन्द्र क्रमांक 107 सिहाद 93.19, मतदान केन्द्र क्रमांक 108 देवरी 91.67, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 भेण्डरवानी 92.90, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 चिरपोटी 94.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 बगदेही 92.29, मतदान केन्द्र क्रमांक 112 बगदेही 93.14, मतदान केन्द्र क्रमांक 114 भुसरेंगा 90.91, मतदान केन्द्र क्रमांक 119 कोलियारी 94.12, मतदान केन्द्र क्रमांक 120 कोलियारी 94.93, मतदान केन्द्र क्रमांक 121 भेण्डसर 92.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 थुहा 91.27, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 नवागांव थुहा 90.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 128 बंजारी 92.45, मतदान केन्द्र क्रमांक अटंग 92.50, मतदान केन्द्र क्रमांक 132 अटंग 92.06, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 राखी 91.45, मतदान केन्द्र क्रमांक 137 राखी 91.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 139 दांडेसरा 92.95, मतदान केन्द्र क्रमांक 140 भालूझूलन 94.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 141 मोंगरा 94.57, मतदान केन्द्र क्रमांक 142 मोंगरा 93.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 143 खैरा 94.65, मतदान केन्द्र क्रमांक 144 कोतलबोड 91.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 145 कातलबोड 92.09, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 कोकडी 90.92, मतदान केन्द्र क्रमांक 147 बानगर 94.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 148 सिंघोरीकला 93.86, मतदान केन्द्र क्रमांक 149 परसवानी 95.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 150 सिंघोरीखुर्द 91.12, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप 90.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 मंदरौद 92.62, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 परखंदा 95.54, मतदान केन्द्र क्रमांक 1565 परखंदा 96.37, मतदान केन्द्र क्रमांक 157 परखंदा 95.63, मतदान केन्द्र क्रमांक 158 गाडाडीह 93.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 159 नवागांव 92.18, मतदान केन्द्र क्रमांक 160 उमरदा 96.37, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा 90.56, मतदान केन्द्र क्रमांक 164 चर्रा 92.26, मतदान केन्द्र क्रमांक 179 गोबरा 94.42, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 परसवानी 92.69, मतदान केन्द्र क्रमांक 181 मेंढरका 93.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 182 धधहा 90.65, मतदान केन्द्र क्रमांक 183 मौरीखुर्द 92.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 184 कुहकुहा 92.94, मतदान केन्द्र क्रमांक 182 भरदा 93.15, मतदान केन्द्र क्रमांक 187 गुदगुदा 96.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 गुदगुदा 96.24, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 भेंसमुडी 90.10, मतदान केन्द्र क्रमांक 191 बकली 94.04, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 रावनगुडा 93.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 कोकडी 94.32, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 नारी 92.50, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 नारी 90.21, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 नारी 93.01, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 मौरीकला 93.51, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 कठौली 95.06, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 कठौली 91.77, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 चंद्रसूर 95.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 गुडेली 94.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 नवागांव 94.96, मतदान केन्द्र क्रमांक 203 चंदना 91.20, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 परसटटी 93.06, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 93.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 206 नहरडीह 95.56 मतदान केन्द्र क्रमांक 207 भेण्ड्री 93.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 भेण्ड्री 94.39, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 भेण्ड्री 94.70, मतदान केन्द्र क्रमांक 210 भेण्ड्री 90.59, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 मोहरेंगा 94.60, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 मोहरेंगा 91.82, मतदान केन्द्र क्रमांक 216 भोथा 94.39, मतदान केन्द्र क्रमांक 219 खट्टी 94.19, मतदान केन्द्र क्रमांक 220 हरदी 92.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 दौराभाठा 94.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 222 सौंगा 94.97, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 गिरौद 92.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 गिरौद 93.20, मतदान केन्द्र क्रमांक 225 मेघा 91.51, मतदान केन्द्र क्रमांक 226 90.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 227 मेघा 91.93, मतदान केन्द्र क्रमांक 229 खैरझाटी 94.12, मतदान केन्द्र क्रमांक 230 बेलोदी 94.94, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 कुंडेल 92.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 234 हसदा 92.09, मतदान केन्द्र क्रमांक 235 हसदा 90.35 है।

विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के 47 मतदान केन्द्रों में हुआ 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

धमतरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं में निर्वाचन को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिला। विधानसभा क्षेत्र के 47 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। वहीं सबसे अधिक मतदान केन्द्र क्रमांक 239 बेलतरा 97.19 रहा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 अमलीडीह में 92.14, मतदान केन्द्र क्रमांक 4 बागतराई 90.39, मतदान केन्द्र क्रमांक 10 जुनवानी में 92.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 11 खमरिया में 91.52, मतदान केन्द्र क्रमांक 18 अंगारा 92.74, मतदान केन्द्र क्रमांक 23 दरगहन में 93.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार में 92.26, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 तरसींवा 91.34, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 पीपरछेडी में 91.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 32 पीपरछेडी 95.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 पुरी 91.96, मतदान केन्द्र क्रमांक 47 परेवाडीह 92.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 48 परेवाडीह 92.22, मतदान केन्द्र क्रमांक 50 देमार 92.84, मतदान केन्द्र क्रमांक 52 देमार 91.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 आमदी 91.44, मतदान केन्द्र क्रमांक 64 पोटियाडीह 91.33, मतदान केन्द्र क्रमांक 65 खपरी 91.87, मतदान केन्द्र क्रमांक 72 पीपरछेडी 92.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 उडेना 92.38, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 बोडाछापर 91.96, मतदान केन्द्र क्रमांक 90 भोथली 91.04, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 सेहराडबरी 91.03, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 लोहरसी 93.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 लोहरसी 91.98, मतदान केन्द्र क्रमांक 190 ढीमरीटिकुर 92.53, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 बंजारी 90.03, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 कलारतराई 90.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 अमेटी 91.49, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 परसुली 90.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 203 भरारी 90 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 जमरगांव 91.10, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 मथुराडीह 92.54, मतदान केन्द्र क्रमांक 210 तेन्दूकोन्हा 94.57, मतदान केन्द्र क्रमांक 222 भटगांव 90.65, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 श्यामतराई 91.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 235 मरादेव 94.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 238 फिरकीटोला 95.00 मतदान केन्द्र क्रमांक 240 कसावाही में 93.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 241 तुमाबहरा 91.39, मतदान केन्द्र क्रमांक 242 मडवापथरा 93.28, मतदान केन्द्र क्रमांक 247 मालगांव 94.07, मतदान केन्द्र क्रमांक 254 माटेगहन 91.76, मतदान केन्द्र क्रमांक 256 भीडावल 92.76 प्रतिशत रहा।

विधानसभा क्षेत्र 57 सिहावा 90 मतदान केन्द्रों में हुआ 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार 88.15 मतदान कर रिकार्ड बनाया है। विधानसभा क्षेत्र के 90 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। वहीं सबसे अधिक मतदान केन्द्र क्रमांक 2 लुसनवाही में 96.89 रहा। विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 4 बांसपारा 92.32, मतदान केन्द्र क्रमांक 5 मातरदोना 91.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 6 मोहलाई 93.31, मतदान केन्द्र क्रमांक 7 बनबगौद 91.44, मतदान केन्द्र क्रमांक 11 छुही 90.72, मतदान केन्द्र क्रमांक 12 छुही 90.98, मतदान केन्द्र क्रमांक 13 साल्हेभाट 94.23, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 बोरसी 90.93, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 बोरसी 90.65, मतदान केन्द्र क्रमांक देवगांव 91.26, मतदान केन्द्र क्रमांक 18 झांझरकेरा 90.77, मतदान केन्द्र क्रमांक 19 पाहंदा 90.84, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 सोनेवारा 90.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 22 लडेर 93.63, मतदान केन्द्र क्रमांक 26, छिपली 94.04, मतदान केन्द्र क्रमांक 27 लुगे 92.10, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 भरदा 90.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 32 कमरौद 91.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 33 सांकरा 93.91, मतदान केन्द्र क्रमांक 34 चारभाठा 92.57, मतदान केन्द्र क्रमांक 40 नवागांव 94.34, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 डुमरपाली 92.32, मतदान केन्द्र क्रमांक कपालफोडी 91.28, मतदान केन्द्र क्रमांक 48 बोडरा 91.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 49 पोडरा 90.49, मतदान केन्द्र क्रमांक 51 आमाचानी 92.78, मतदान केन्द्र क्रमांक 54 कुल्हाडीकोट 91.49, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 तेन्दूभाठा 93.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 59 कोडगांव 91.92, मतदान केन्द्र क्रमांक 67 बकोरी 95.20, मतदान केन्द्र क्रमांक मडेली 90.64, मतदान केन्द्र क्रमांक 69 सोनपैरी 91.75, मतदान केन्द्र क्रमांक 73 जामली 90.52, मतदान केन्द्र क्रमांक 90 कोटरवाही 92.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 जुरातराई 90.59, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 छलकनी 91.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 बनरौद 90.67, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 रायपारा 92.84, मतदान केन्द्र क्रमांक 101 भोथापारा 95.05, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 छिनभर्री 90.90, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 गोदलानाला 90.33, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 खैरभर्री 95.24, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 बेदुआपथरा 95.91, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 गोविंदपुर 90.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 करहीया 90.71, मतदान केन्द्र क्रमांक 118 चिनवरी एमए 91.05, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 बटनहर्रा 93.67, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 ओरेमुडा 92.62, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 राजपुर 90.18, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मोहमल्ला एम 92.66, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 कोलियारी 91.17, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 जबर्रा 91.40, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 दुगली 90.15, मतदान केन्द्र क्रमांक 137 दिनकरगुड 90.11, मतदान केन्द्र क्रमांक 142 कल्लेमेटा 92.20, मतदान केन्द्र क्रमांक 145 कर्राघाटी 91.36, मतदान केन्द्र क्रमांक 158 खरसियां 90.16, मतदान केन्द्र क्रमांक 1559 खरसियां 90.29, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 गोरेगांव 90.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 164 सम्बलपुर 91.31, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 मोदे 92.39, मतदान केन्द्र क्रमांक 168 खमरिया 91.78, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 खमरिया 94.00, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 बोडरा 90.34, मतदान केन्द्र क्रमांक 171 भोथली 90.42, मतदान केन्द्र क्रमांक 182 रानीगांव 90कृ06, मतदान केन्द्र क्रमांक 185 रावनसिंगी 92.90, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 पंडरीपानी रैयत 90.43, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 सेमरा 90.55, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 खरपथरा 91.29, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 टांगापानी 91.37, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 बांसपानी 91.88, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 कांगेरा 90.57, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 भुरसीडोंगरी 90.53, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 जैतपुरी 90.16, मतदान केन्द्र क्रमांक 214 सिंगपुर 92.78, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 बेलरगांव 91.33, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 डोमपदर 92.43, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 भूमका 91.82, मतदान केन्द्र क्रमांक 227 गढडोंगरी 90.80, मतदान केन्द्र क्रमांक 228 गिधावा 93.13, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 चर्रा 93.22, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 घटुला 90.03, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 महुआबहरा 91.72, मतदान केन्द्र क्रमांक 242 ठेनही 92.03, मतदान केन्द्र क्रमांक 243 मेचका 91.25, मतदान केन्द्र क्रमांक 245 तुमडीबहार 91.26, मतदान केन्द्र क्रमांक 246 अरसीकन्हार 91.44, मतदान केन्द्र क्रमांक 248 फरसगांव 90.79, मतदान केन्द्र क्रमांक 251 घुटकेल 91.88, और मतदान केन्द्र क्रमांक 257 आमाबहरा 91.14 रहा।

Leave a Comment

Notifications