खनिज के अवैध परिवहन करते 18 गाड़ियों पर की गई कार्रवाई

राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खदानों पर दी दबिश

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आज रात्रि राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज एक साथ कई खदानों पर दबिश देकर निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा धमतरी जिले के धमतरी विकासखण्ड, कुरुद विकासखण्ड, मगरलोड विकासखण्ड तथा नगरी विकासखण्ड के रेत खदानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा नगरी विकासखण्ड के सरगी स्थित रेत खदान के पास खड़े 18 गाड़ियों और धमतरी के दोनर से 1 जे सी बी तथा 1 वाहन पर कार्यवाही की गई। गत रात्रि हुए इस कार्यवाही में अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहित एसडीएम, खनिज विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर नियमित कार्यवाही की जा रही है। कल टीम द्वारा 18 वाहनों को जब्त किया गया। उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में वाहनों को रखा गया है।

Leave a Comment

Notifications