मोटर सायकिल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। मोटर सायकिल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर रूद्री पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटर सायकिल जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि०के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भूवन लाल मीनपाल थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 18.02.24 को 10.00 बजे दुकान खोलने गंगरेल अंगार मोती गया था,अपने मोटर सायकल कमांक सी.जी. 05/बी/ 7455 को अंगारमोती मंदिर प्रांगण में खड़ा किया था।करीब 5.00 बजे दुकान बंद कर वापस घर जाने के लिये रखे मोटर सायकल में पास आकर देखा तो मोटर सायकिल सी.जी.05/बी/7455 किमती करीब 8,000/- रूपया का अपने स्थान पर नहीं था प्रार्थी कि रिपोर्ट अपराध धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी लुनकरण बंजारे पिता रोशन बंजारे उम्र 19 साल साकिन सोरम नालापारा थाना रूद्री जिला धमतरी का चोरी की मोटर सायकल को नम्बर प्लेट निकाल कर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिनके कब्जे एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कमांक सी.जी.05/बी/7455 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपी लुनकरण बंजारे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications