प्रदीप साहू @ नगरी। धर्म की धरा सिहावा में प्रदेश की प्यास बुझाने वाली महानदी का उद्गम सप्त ऋषियों की तपो भूमि में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय दिन रात मेला का आयोजन किया गया है जहा लाखो की संख्या में श्रद्धालु महानदी में स्नान दान कर भगवान कर्णेश्वर महादेव का दर्शन लाभ लेंगे वही इस आयोजन में न्यू पूजा राइस मिल सिहावा के संस्थापक रामा राव बघेल परिवार के द्वारा स्नान दान में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी कराएंगे रामा राव बघेल सिहावा क्षेत्र में धर्म सम्राट है जो धार्मिक आयोजनों में अपनी महती सहयोग करते है जो कल सुबह से कर्णेश्वर संगम स्थल देउरपारा में पूरा परिवार के साथ भंडारा प्रसादी बांटेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है उनके द्वारा करीब 15 वर्षो से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद देते आ रहे है राम राव बघेल की माने तो वे अंतिम सांस तक सेवा करते रहेंगे उनके बाद उनके पुत्र भी श्रद्धालुओं के लिए तन मन धन से इस कार्य को पूरा करेंगे ।