खरेंगा गांव के लिए दोहरी खुशी,4 लड़के आर्मी में तो 1 बिटिया बनी एमबीबीएस डाक्टर

खरेंगा। धमतरी से 12 किलोमीटर दूर महानदी के किनारे बसा ग्राम खरेंगा वासियों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों से भरा रहा। एक ओर जहां खरेंगा निवासी एक सामान्य परिवार के अर्जुन साहू की बिटिया कुमारी तारिणी साहू ने सिम्स बिलासपुर से पढ़ाई कर एमबीबीएस पूर्ण कर मानव सेवा की ओर कदम बढ़ाया और गांव का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी ओर गांव के सामान्य परिवार के 4 लड़के पुकार साहू पिता रोहित साहू, विद्यासागर साहू पिता भूपेंद्र साहू,मयंक साहू पिता सुरेंद्र साहू तथा प्रदीप साहू पिता चुम्मन साहू का अग्निवीर आर्मी में चयन हुआ है।इन सभी ने साहू समाज के साथ साथ गांव का भी मान बढ़ाया है।खरेंगा कर्मचारी समिति संयोजक परमेश्वर साहू ने बताया कि गांव में 19 जवान देश सेवा के क्षेत्र में विभिन्न सुरक्षा बलो में अपना योगदान दे रहे है।भूतपूर्व सैनिक दिलीप साहू के मार्गदर्शन में तथा विभिन्न छुट्टियों में आने वाले सैनिक जवानों के मार्गदर्शन में गांव के नौजवान देश सुरक्षा में अपनी योगदान देने के लिए रोज मेहनत करते है।सैनिक के साथ साथ विभिन्न सेवाओं जैसे शिक्षा,उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य,पुलिस,कृषि,राज्य प्रशासनिक,राजस्व,बैंक जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं में गांव से लगभग 75से 80 कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है।और हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करते आए है।
गांव के बच्चो की इस उपलब्धि पर शिक्षक परमेश्वर साहू, गैंदलाल साहू,उपसरपंच कमलेश साहू,हिरेंद्र साहू,युवा समाजसेवी तामेश्वर साहू,पुनेश्वर साहू,गौकरण साहू,भारत साहू, शैलेंद्र साहू,कामता चक्रधारी,सियाराम निषाद,संतराम निषाद,प्रोफेसर खेदू भारती,हरीश साहू,सहित सभी ग्रामवासियों ने जवानों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Notifications