महतारी वंदन योजना की राशि पीएम ने बटन दबाकर पहुंचाया एक हजार

महासमुंद @ मनीष सरवैया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी महतारी वंदन योजना के तहत आज पर आज छत्तीसगढ़ के 70 लाख 12 हजार 6 सौ महिलाओं को बटन दबा कर देश के प्रधानमंत्री ने दी सौगात। आज से 6 सौ 55 करोड़ से अधिक राशि का हस्तांतरण बटन दबा कर किया है।
महासमुंद के शंकराचार्य भवन में रायपुर साइंस कॉलेज से हो रहे कार्यक्रम का लाइव आयोजन किया था। अपने नियत समय में देश के प्रधानमंत्री ने लाइव वर्चुअल पहुंच कर बटन दबा कर छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं को राशि का हस्तांतरण 6 सौ 55 करोड़ जारी किया है। कार्यक्रम के इस अवसर पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, कुरूद के विधायक अजय चंद्रकार पहुंचे थे।

Leave a Comment

Notifications